Breaking News

#उरई: जालौन- वीरांगना झलकारीबाई की जयंती पर निकली गयी विशाल शोभायात्रा#


#उरई: जालौन- वीरांगना झलकारीबाई की जयंती पर निकली गयी विशाल शोभायात्रा#

#उरई: जालौन- आज वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी के नेतृत्व में शहर के टाउन हाल मैदान से वीरांगना झलकारी वाई की विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा, घंटाघर, माहिल तालाब, इलाहाबाद बैंक तिराहा, पीली कोठी होते हुए कोंच बस स्टैंड स्थित वीरांगना झलकारी बाई पार्क पर पहुंची जहां पर मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा उनके आर्दशों एवं बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओ ने वीरांगना झलकारी वाई के बारे बताया कि उनका जन्म सन 1857 में हुआ था वह क्रांति की अमर नायका थी वह तो झांसी की झलकारी थी जो गोरों से लड़ना सिखा गयी जिनका नाम इतिहास में भी लिखा गया कि वह भारत की ही नारी थी#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments