#हरदोई:- पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन बाइक और असलहे बरामद#
#हरदोई:- पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन बाइक और असलहे बरामद#
#हरदोई: कोतवाली देहात पुलिस ने पांच आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसमें चारो तरफ से घिरे आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने बचाव करते हुए घेराबंदी करते हुए बदमाशों को को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 चोरी की बाइक 2 तमंचा मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। देहात कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सीतापुर रोड पर इटौली जंगल में हरीपुर ग्रंट के पास खडे है। जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र है, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया।जिसमें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 05 आरोपियों को हरीपुर ग्रंट के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध शस्त्र मय जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस के पूछताक्ष करने पर आरोपियों ने अपने नाम पृथ्वी उर्फ बल्ला, अक्षय, रविंदर, रविंद ने कोतवाली देहात के ओमपुरी निवासी व दिलसुख ने कुर्रिया बताया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह गिरोह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, और चोरी की बाइक को बेचकर उस से अर्जित होने वाले धन को आपस में बांटकर जीवनयापन करते है। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आरोपी गिरोह बनाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेरा बनाकर पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके विरुध्द विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया#
No comments