#फर्रुखाबाद:- विद्या देने और विद्या लेने वाले बने एक दूसरे के जानी दुश्मन#
#फर्रुखाबाद:- विद्या देने और विद्या लेने वाले बने एक दूसरे के जानी दुश्मन#
#फर्रुखाबाद: श्याम नगर सातनपुर मंडी रोड़ पर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में अध्यापकों बीच जमकर मारपीट हुई इसमें अपने अपने गुरु जी को बचाने के लिये विद्यालय के छात्रों नें भी अपने हाथ धो लिए, मारपीट में शिक्षकों के कपड़े भी फट गये जब मौके पर पुलिस आई तब तक जोर आजमाइस जारी थी,पुलिस सभी को अपने साथ कोतवाली ले गयी। कोतवाली में दोनों पक्षों का समझौता करा दिया गया।जिसके बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया। लेकिन विद्यालय की साख की जो फजीयत हुई उसका क्या यह एक बड़ा सबाल पैदा कर गया, दरअसल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज उस समय महाभारत का कुरुक्षेत्र बन गया जब बिना ड्रेस के कुछ छात्रों को विद्यालय में प्रवेश करनें को लेकर दो शिक्षक आपस में भिड गये। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही एक दूसरे पर लात-घूसों की बरसात होनें लगी, अपने अपने गुरुजनों को बचानें के लिए छात्र भी एक दूसरे पर हमलावर हो गये उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी। किसी छात्रा नें पुलिस को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आयी कोतवाली में स्कूल के प्रबन्धक व संस्था से जुड़े अन्य लोग व दर्जन भर से अधिक छात्र कोतवाली आ गये प्रबन्धक की मौजूदगी में काफी प्रयास के बाद पुलिस ने समझौता करा दिया जो की लिखित रूप से हुआ#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments