Breaking News

#हरदोई: हरपालपुर- मिस यूपी का पैतृक गांव पहुंचने पर होगा सम्मान, समारोह में शिरकत करेंगे सांसद व विधायक#

#हरदोई: हरपालपुर- मिस यूपी का पैतृक गांव पहुंचने पर होगा सम्मान, समारोह में शिरकत करेंगे सांसद व विधायक#

#हरदोई: हरपालपुर- कटियारी क्षेत्र के पलिया गांव निवासी पूजा अग्निहोत्री ने बीआरपी प्रोडक्शन की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराने पर मिस यूपी खिताब जीता था। पैतृक गांव में जिसके बाद खुशी के माहौल में डूब गया था। गांव के लोगों ने फोन कर गांव की बेटी को मिस यूपी चुने जाने पर बधाई देना शुरू कर दिया था#

#जानकारी के अनुसार रविवार को पैतृक गांव पहुंचने पर मिस यूपी इंजी. पूजा अग्निहोत्री समेत गांव के ही महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में कॉलेज में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली दो छात्राओं तान्या व मानवी को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने बताया कि मिस यूपी चुने जाने पर गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू,सांसद जय प्रकाश रावत शिरकत करेंगे कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं#
 

No comments