#हरदोई:- बिलग्राम- छेड़खानी एवं पास्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार#
#हरदोई:- बिलग्राम- छेड़खानी एवं पास्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार#
#हरदोई: बिलग्राम- थाना क्षेत्र के ग्राम नाऊपुरवा मजरा पसनेर बीते दिनों छविराम पुत्र मिश्रीलाल द्वारा नाबालिक बालिका से उसके घर में घुस के छेड़खानी की गई थी जिसके बाद कोतवाली बिलग्राम में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 361/22 दर्ज किया गया था। जिसके बाद से अपराधी फरार था कोर्ट द्वारा जारी वारंट के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
No comments