#उरई:- जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासीनिकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न#
#उरई:- जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासीनिकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न#
#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। जिसमें बैठक का सुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डा० प्रेसिंक की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संचालित समस्त महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, बन्दना कुष्ट नियंत्रण इत्यादि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें समिति द्वारा अधिक एवं कर्मचारियों को निम्नांकित निर्देश दिये गये। ऐप में डेटा फीडिंग की समीक्षा में राजकीय मेडिकल कालेज, नदीगांव, तथा छिरिया की प्रगति अत्यन्त खराब होने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। राजकीय मेडिकल कालेज की प्रगति जे० एस० वाई० भुगतान, मंत्रा ऐप में फीडिंग टीकाकरण कार्यक्रम संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम मे प्रगति शून्य या अत्याधिक न्यूनतम है समिति द्वारा प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को जिलाधिकारी ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। आर०बी० एस० के० कार्यक्रम के तहत हेल्थ कार्ड के मुद्रण तत्काल कराने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिये गये जिससे कि हेल्थ कार्ड सबको उपलब्ध कराया जा सके। समिति द्वारा सांस, एच० बी० वाई० सी० तथा आशा 6-7 माडल प्रशिक्षण अगले माह तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए साथ ही समान प्रतिभागियों वाले प्रशिक्षण को संयुक्त रूप से कराने के निर्देश दिये गये। सी० एच० सी० कालपी, जालौन, तथा कोंच में खर्चा मे उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कम खर्च करने के लिये कारण, बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी भुगतान जिला महिला अस्पताल उरई कोंच कालपी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। आर० सी० एच० पोर्टल मे पूर्ण ए०एन०सी०, संस्थागत प्रसवा तथा पूर्ण टीकाकरण की प्रगति जिला महिला चिकित्सालय, नदीगांव कुठौद, तथा जालौन की प्रगति अत्यन्त न्यूनतम पायी गयी जिसमें सम्बन्धित एम० सी० टी० एस० आपरेटर बी०पी०एम० को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये 30 नवम्बर तक शतप्रतिशत डाटा अपलोड करने के निर्देश दिये गये। सामु. स्वा. केन्द्र माधौगढ़ को 25 नवम्बर तक एफआरयू के तौर पर क्रियाशील करने के निर्देश दिये गये। एच्पीएनसी बिजिट में गत माह के सापेक्ष ऋणात्मक प्रगति देने वाले ब्लाक पिण्डारी, रामपुरा, माधौगढ नदीगांव, छिरिया की प्रगति न्यूनतम पायी गयी एमओआईसी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। शिशु मृत्यु की समीक्षा में निर्देश गये कि सभी ब्लाक शिशु मृत्यु समीक्षा प्रारूप मुद्रित कराकर उपलब्ध करा दिये जाये तथा एमपीसीडी एसआर पोर्टल पर शिशु मृत्यु आडिट कर समस्त सूचनाओं को अपडेट किया जाये। जिला चिकित्सालय तथा जिला महिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिलाये जाने के लिये समस्त चेक लिस्ट के माध्यम से माह दिसम्बर के अन्त तक शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाये। एनडीएसयू कोंच तथा कालपी की प्रगति शून्य पायी गयी साथ ही सम्बन्धित इकाईयों में प्रिन्टिंग रजिस्टर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। समिति द्वारा आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत निर्देश दिये गये कि प्रत्येक आयुष्मान मित्र द्वारा प्रतिदिन न्यूनतक 20 गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया जाय साथ ही सीएचओ को भी बायो मैटिक डिवाइस उपलब्ध कराये जाए। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण, क्रियाशीलता की रिपोर्ट प्रत्येक माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे प्रस्तुति करने के निर्देश डीसीपीएम को दिये गये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण, क्रियाशीलता की रिपोर्ट प्रत्येक माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे प्रस्तुतिकरण के निर्देश डीसीपीएम को दिये गये। नवीन रूपकेन्द्रों के भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता 6 उपकेन्द्रों में हो गयी है शेष 3 उपकेन्द्रों की जमीन की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित एमओआईसी, अधीक्षक को उप जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। समस्त हेल्थ वेलनेस सेन्टर में ओषधि, उपकरण, तथा अन्य सामग्री की उपलब्धता शत प्रतिशत करने के निर्देश दिये गये तथा 37 निर्माणाधीन एचडब्लूसी की गुणवत्ता समिति को सक्रिय करने के निर्देश दिये गये इसके अतिरिक्त 5 एचडब्लूसी में जमीन की अनुउपब्धता पर सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षक को उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एसएनडीयू में भर्ती मरीजों का कम्युनिटी फालोअप एमआईएस पोर्टल के माध्यम से करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय को निर्देश दिये गये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर ऐट जो कि ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र मे आ जाने के कारण बैंक खाता संचालन सीएच तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिण्डारी के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित किये जाने के निर्देश दिये। सामु०स्वाः केन्द्र रामपुरा तथा जिला महिला उरई में जनरेटर खराब हो जाने के कारण विद्युत व्यवस्थामाधित हो जाती है जिस पर समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शासन स्तर से त्राचार कर समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें। ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धन इकाईयों में तैनात प्रबन्धकों / कर्मचारियों को जो कि विगत 8 वर्ष से लगातार कार्य कर रहे हैं उनका आवश्यकतानुसार प्रशानिक आधार पर स्थानात्त्रण कर दिया जाये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments