Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- राम ने तोड़ा धनुष देवताओं ने बरसाए पुष्प#


#हरदोई:- पिहानी- राम ने तोड़ा धनुष देवताओं ने बरसाए पुष्प#

#हरदोई: पिहानी- माँ इच्छापूर्णी राम जानकी मंदिर में चल रहे श्री राम विवाह महोत्सव के अंतर्गत कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ लीला का मनोहारी मंचन किया गया। श्री राम द्वारा धनुष भंजन के पश्चात रविवार को भगवान का तिलकोत्सव मनाया गया। कथा के अंतर्गत व्यासपीठ ने रामजन्म का भाव-विभोर वर्णन किया#

#महोत्सव में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए आचार्य प्रकाश चन्द्र महाराज ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर असुरों का अत्याचार बढ़ा, तब-तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संहार किया है। जब धरा पर धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है, तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना ही पड़ता है। भगवान राम ने पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की और लोगों का कल्याण किया। कथा में उन्होंने राम जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने वाला था तब समस्त अयोध्या नगरी में शुभ शकुन होने लगे। प्रभु राम का जन्म होने पर चारों ओर खुशी का वातावरण हो गया। भक्तों ने पुष्प वर्षा उद्घोष कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। आचार्य के हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे भजन को सुनकर श्रोता झूम उठे। राघव सरकार के जन्म लेते ही संगीतमय भजन-कीर्तन का श्रोताओं ने आनंद लिया और आरती गाई गई। वहीं विवाह महोत्सव के अंतर्गत कलाकारों ने धनुष यज्ञ लीला का मंचन करते हुए दिखाया, कि जब सीता स्वयंवर में पहुंचे देश-विदेश के अनेकों राजा पिनाक धनुष को हिला न सके, तो गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम ने प्रत्यंचा चढ़ाते हुए धनुष को छोड़ दिया। परशुराम संवाद के बाद रविवार को वैवाहिक कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान का तिलकोत्सव सम्पन्न हुआ#

#सोमवार को हर्षोल्लास के साथ नगर में श्री राम बारात निकाली जायेगी। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर पर आयोजक वैष्णव हरिशरण लाल, रामकृपाल मिश्रा, रामचन्द्र गुप्ता, सुनील अवस्थी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे#

No comments