#उरई:- जालौन- क्रांतिकारी मातादीन बाल्मीकि जयंती शहर के राधा पैलेस में धूमधाम के साथ मनाई गयी, वक्ताओं क्रांतिकारी मातादीन बाल्मीकि के बताए हुए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प#
#उरई:- जालौन- क्रांतिकारी मातादीन बाल्मीकि जयंती शहर के राधा पैलेस में धूमधाम के साथ मनाई गयी, वक्ताओं क्रांतिकारी मातादीन बाल्मीकि के बताए हुए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प#
#उरई: जालौन- रामायण रचियता महार्षि बाल्मीकि के वंशज वीर 1857 के महान क्रांतिकारी मातादीन बाल्मीकि की जयंती आज मंगलवार को मंशापूर्ण हनुमान मंदिर जिला परिषद स्थित राधा पैलेस में धूमधाम के साथ मनाई गयी। इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम संयोजक विनीता बाल्मीकि पत्नी मनोज बाल्मीकि बुंदेलखंड प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सु. भा. सपा के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ठा. ओंमकार सिंह प्रांतीय संयोजक विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग एवं भाजपा सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा के लोकसभा प्रतिनिधि अवधकिशोर बब्बा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल्मीकि सामाज युग पुरुष मातादीन बाल्मीकि की जयंती आज मनाई जा रही है ऐसे मौके पर उपस्थित सभी लोगों उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का सबक लेना चाहिए तभी समाज का उज्जवल भविष्य बन सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरीलाल बाल्मीकि ने की जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन अमित खंगार स्थापक बुंदेलखंड अधिकार मंच ने किया#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments