#उरई: जालौन- उघोग ब्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा, होटल में आगजनी के बाद होटल ब्यापारी समाज को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप#
#उरई: जालौन- उघोग ब्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा, होटल में आगजनी के बाद होटल ब्यापारी समाज को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप#
#उरई: जालौन- उत्तर प्रदेश उघोग ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में आज शुक्रवार को#
#अमित जैन, राजू दीक्षित, अमन जैन, शिवम प्रजापति, अमित कुमार, हर्षवर्धन वर्मा, प्रिंस गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री, समर्थ गुप्ता युवा प्रदेश मंत्री, मुहम्मद साजिद खान नगर अध्यक्ष सहित आदि ब्यापारी नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट करते हुए बताया कि 5 सितंबर को लखनऊ के थाना हजरतगंज के लिए वांछित होटल में हुए आगजनी के हादसे मृतक परिवारजनों के प्रति ब्यापारी समाज अपनी संवेदनाएं ब्यक्त करता है लेकिन यह हादसा सुनियोजित षड़यंत्र नहीं बल्कि आकस्मिक दुघर्टना है। उन्होंने कहा कि लेवाना सुइटस होटल लखनऊ के प्रबंधक शहर के प्रतिष्ठित ब्यापारी एवं भाजपा समर्थित समाजसेवी ब्यक्ति है लेकिन इस घटना के बाद उनके ऊपर क्रिमिनल धाराएं लगाकर जेल भेज दिया गया है।जिस कारण वह पिछले साढे तीन माह से जेल में बंद है। इसी प्रकार की एक घटना होटल वृदांवन गार्डन में घटी है जिसके होटल मालिक को परेशान किया जा रहा है। ब्यापारी नेताओं का कहना है कि आगजनी की घटना को प्रशासन आकस्मिक दुघर्टना ना मानकर क्राइम जैसा जघन्य अपराध के जरिए से होटल प्रबंधक के ऊपर कार्यवाही कर रहा है। ब्यापारी नेताओं ने प्रधानमंत्री से समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments