#हरदोई:- चिकित्सा प्रभारी ने किया क्लीनिक का औचक निरीक्षण#
#हरदोई:- चिकित्सा प्रभारी ने किया क्लीनिक का औचक निरीक्षण#
#हरदोई:- चिकित्सा प्रभारी ने किया क्लीनिक का औचक निरीक्षण#
#हरदोई: कोथावां- ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विपुल वर्मा ने क्षेत्र के चंद्रपुर फरेंदा में चल रहे प्राइवेट पार्वती क्लीनिक चिकित्सालय का मगंलवार को दूसरी बार औचक निरीक्षण किया। बता दें कि उक्त अवैध क्लीनिक चिकित्सालय का संचालन चंद्रपुर फरेंदा निवासी खुद को डॉक्टर बता रहे झोलाछाप राम किशोर पुत्र पूरन द्वारा किराए के मकान में लम्बे समय से किया जा रहा था। जो डिग्री के नाम पर महज सामान्य बीए पास है।लोगों के अनुसार उक्त झोला छाप ग्राम पंचायत के एक समूह के राशन कोटे का भी वितरण करता है। अवैध क्लीनिक की शिकायत कइयों की जान जोखिम से बचाने हेतु ग्रामीणों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई जिस पर चिकित्सा प्रभारी ने बीते 17 नवम्बर को औचक निरीक्षण किया था उसी कड़ी में दूसरी बार मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि औषधियां एवं चिकित्सा संबंधी किसी प्रकार की सामग्री नहीं मिली। साथ ही पास की अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया गया जहां पर भी कोई चिकित्सा संबंधी सामग्री नहीं मिली।श्री वर्मा ने बताया कि रामकिशोर घरेलू उपचार अनुसार लोगों का इलाज करता था।उसके द्वारा लिखित बयान भी दिया गया है कि वह भविष्य में ऐसा कार्य नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर विभागीय उचित कार्यवाही की जाएगी। जबकि क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कोथावां क्षेत्र में तमाम अवैध क्लीनिक हॉस्पिटल मानकों को ताक पर रख आज भी धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं जिस ओर जिम्मेदारों का ध्यान केंद्रित नहीं हो पा रहा है#


No comments