#हरदोई:- सामूहिक विवाह समारोह में 14 जोड़े हुए एक दूजे के#
#हरदोई:- सामूहिक विवाह समारोह में 14 जोड़े हुए एक दूजे के#
#हरदोई: संडीला- में चल रहे तीन दिवसीय जय मां शीतला आदर्श यज्ञसेनी वैश्य समाज द्वारा राम लीला मैदान में चल रहे दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में 14 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शहीदो की नगरी शाहजहांपुर से आये रामशंकर लाल नेता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सह सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष होटल हलवाई नमकीन निर्माता एवं सुरेश गुप्ता नेता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उत्तर प्रदेश काउंसलर ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के साथ साथ उनकी जिंदगी में जीवन भर खुशहाली बनी रहने की शुभकामनाएं दीं। परिणय सूत्र में मोहित कुमार हरदोई संग ज्योति कुमारी बिहार, दुर्गा गुप्ता बाराबंकी संग सोनू गुप्ता बाराबंकी, उमेश बेहंदर संडीला संग लक्ष्मी गुप्ता सीतापुर, सिद्धार्थ गुप्ता लखनऊ संग आंचल गुप्ता लखीमपुर खीरी, सौरभ गुप्ता गोनी गोडवा हरदोई संग काजल गुप्ता माल लखनऊ, अमित कुमार गुप्ता उन्नाव संग पूर्णिमा गुप्ता मानक नगर लखनऊ, मनोज कुमार गुप्ता सीतापुर संग प्रीति गुप्ता लखनऊ, हिमांशु कुमार फर्रुखाबाद संग दीप माला मकसूदपुर खीरी, सोनू गुप्ता बाराबंकी संग मोहिनी गुप्ता सीतापुर, रूपेश कुमार नेवलिया हरदोईसंग शिवानी गुप्ता बिसवा सीतापुर, नीलेश कुमार कोथावां हरदोई संग पूनम गुप्ता सिधौली एक दूजे के हुए। अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति रिवाज से पुरोहित आचार्य अवधेश मिश्रा द्वारा विवाह संपन्न करवाया गया। वर वधू ने एक दूसरे को वर मालाएं पहना कर अपना जीवन साथी चुना। समाज के वरिष्ठ लोगों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अध्यक्ष किशन लाल पहलवान, उपाध्यक्ष संजय प्रकाश,कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, महामंत्री विशाल गुप्ता, मंत्री अरुण गुप्ता, प्रचार मंत्री संतोष कुमार, मंच संचालक मोनी भैया, उपसंचालक मोहन गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रियदर्शी गुप्ता, अजय गुप्ता, रिंकू गुप्ता, अंकित गुप्ता, धीरज गुप्ता, अमन गुप्ता सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा#

No comments