Breaking News

#लखनऊ:-18 दिसंबर 2022 प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन बीडीसी संघ#


#लखनऊ:-18 दिसंबर 2022 प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन बीडीसी संघ#

#लखनऊ: समस्त पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि आप अपने जिले के सभी विकासखंड  (ब्लॉक)से एक एक व्यक्ति को जरूर 18 दिसंबर के प्रोग्राम में लाने की कोशिश करें#

#18 दिसंबर के प्रोग्राम में सभी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, को जागरूक किया जाएगा और संघ की अगली रणनीति के बारे में भी बतला दिया जाएगा पिछले 1 साल से संघ ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए क्या-क्या किया इसकी भी जानकारी दी जाएगी#

#नोट: प्रत्येक जिले से 10 से 15, क्षेत्र पंचायत सदस्यों- का आना अनिवार्य है जो, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रोग्राम में आना चाहते हैं अपने जिला अध्यक्ष, से कांटेक्ट करें या फिर, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, के नंबर पर या मेरे नंबर पर कॉल करें धन्यवाद#

#उस्मान वहीदी, प्रांतीय अध्यक्ष लखनऊ, प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ उत्तर प्रदेश#

No comments