Breaking News

#हरदोई: शाहाबाद- 30 नबम्बर तक चले अभियान में दर्जनों सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे, कार्यदायी संस्था की कमाई का जरिया बनी गड्ढा मुक्त योजना#


#हरदोई: शाहाबाद- 30 नबम्बर तक चले अभियान में दर्जनों सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे, कार्यदायी संस्था की कमाई का जरिया बनी गड्ढा मुक्त योजना#


#हरदोई: शाहाबाद- 30 नबम्बर तक चले अभियान में दर्जनों सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे, कार्यदायी संस्था की कमाई का जरिया बनी गड्ढा मुक्त योजना#

#हरदोई: शाहाबाद- सरकार की गड्ढा मुक्त योजना को लेकर जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट जमीनी हकीकत से कोसों दूर लग रही है। सभी टूटी फूटी सड़कों को 30 नबम्बर तक गड्ढा मुक्त किया जाना था लेकिन ऐसा नही हो सका। नगर सहित क्षेत्र की तमाम छोटी बड़ी सड़कें आज भी जस की तस बनी हुई हैं। आंझी- शाहाबाद से आलमनगर संपर्क मार्ग पर फतेहपुर गाजी तक बड़े बड़े गड्ढों को भर दिया लेकिन छोटे छोटे गड्ढे अभी भी मुसीबत बने हुए हैं। जबकि गड्ढों को भरने की तिथि 30 नबम्बर नियत थी।नगर पालिका की सीमा में ऐसी कई सड़कें हैं जो अभी तक जस की तस पड़ी हुई हैं। नगर के बेझा चौराहे से नगर की सीमा तक वासित नगर रोड पर सड़क की हालत काफी समय से जर्जर है। इसके अलावा शिरोमननगर रोड पर नगरीय सीमा में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं।इसके अलावा हैदरपुर सम्पर्क मार्ग से रैगवां सम्पर्क मार्ग, उधरनपुर से परियल मार्ग, पचदेवरा से मैकपुर तक, नगला लौथू से सहित तमाम सड़कें अभी भी गड्ढा युक्त बनी हुईं हैं। इससे जाहिर होता है कि गड्ढा मुक्त योजना अफसरों की कमाई का जरिया बनकर रह गयी है#

रिपोर्टर- रामप्रकाश त्रिपाठी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments