Breaking News

#हरदोई:- राज्याभिषेक के साथ श्री राम विवाह कार्यक्रम का हुआ समापन#


#हरदोई:- राज्याभिषेक के साथ श्री राम विवाह कार्यक्रम का हुआ समापन#

#हरदोई: पिहानी- माँ इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर में चल रहे श्री राम विवाह महोत्सव के अंतिम दिवस पर आचार्य प्रकाश चन्द्र ने कहा कि संसार में बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, वह अच्छाई के सामने कभी टिक नहीं सकती। पापियों के पाप का घड़ा आखिरकार भरता ही है और उसके पाप ही उस व्यक्ति के अंत का कारण बन जाते है। भगवान पापियों का विनाश करते हैं इसलिए व्यक्ति को सदा ही सदमार्ग पर चलना चाहिए।हनुमान जी की महिमा का वर्णन करते हुए मानस मर्मज्ञ ने कहा कि सुंदरकांड मानस का सबसे सुंदर भाग है। आज समाज में सुंदरकांड के पाठ का प्रचलन है, किसी ग्रंथ के विशेष भाग के पठन को परंपरा बनाने का अर्थ है कि हम उस भाग को बार-बार पढ़ें और अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि रावण कुमार्गी और अधर्मी था जबकि राम शीलवान और धार्मिक थे। श्रीराम ने दशानन रावण को कई बार चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना और अंतत: भगवान राम ने संघार करके उसको अपना निज धाम बैकुण्ठ प्रदान किया।मानस मर्मज्ञ ने श्री राम के राज्याभिषेक अवसर पर श्रोताओं को राम राज्य के संदर्भ को स्पष्ट करते हुए कहा कि रामराज्य एक आदर्श राज्य है। रामराज्य में कहीं चोरी, भ्रष्टाचार, झूठ एवं घृणा नहीं है, अपितु चारों तरफ प्रेम भाईचारा, सौहार्द्र और सद्भावना दृष्टिगोचर होती है। आज भी इन्हीं सब गुणों की आवश्यकता है। यह रामराज्य हमारे समाज में आ जाये, इसके लिए हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिये। जीव अपने अंत: करण में श्रीराम का दर्शन करता है तभी राम जी के गुण जीवन में आते हैं यदि सबका अंत: करण शुद्ध हो जायेगा तो वहीं रामराज्य है। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीराम का राज्याभिषेक कर परिवार के कल्याण की कामना की। वैष्णव हरिशरण, गुरुचरन लाल, श्यामू पंडित, रामचन्द्र वैश्य, आदित्य रस्तोगी, रॉकी सिंह, विनोद बाजपेई आदि उपस्थित रहे#

No comments