Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- जरूरतमंदों को लेखपाल एवं पंचायत प्रतिनिधि ने वितरित किए कम्बल#

#हरदोई:- बेनीगंज- जरूरतमंदों को लेखपाल एवं पंचायत प्रतिनिधि ने वितरित किए कम्बल#


#हरदोई:- बेनीगंज- जरूरतमंदों को लेखपाल एवं पंचायत प्रतिनिधि ने वितरित किए कम्बल#

#हरदोई: बेनीगंज- ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात प्रधान प्रतिनिधि रियासत अली के सहयोग से क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार द्वारा गांव के गरीबों में 25 कंबलों का वितरण किया गया। बढ़ती ठंड में कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने ग्राम प्रधान को धन्यवाद दिया। रियासत अली ने बताया किसी भी जरूरतमंद गरीब असहाय परिवार को ठंड से निजात दिलाने के लिए तहसील प्रशासन कंबल वितरण करने के लिए बाध्य है। इस कार्य में हम सभी का बराबर सहयोग एवं भागीदारी है। तहसील प्रशासन द्वारा अभी कम संख्या में कंबलों को भेजा गया है। जो सभी को वितरित कर दिए गए हैं। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक जाकिर हुसैन क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार श्री राम सिंह, मुन्नीलाल, राज कुमार, राम भजन, सीताराम सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे#

No comments