Breaking News

#लखनऊ:- फाइलेरिया पर जागरूकता के लिए आयोजित हुई सामुदायिक बैठक#

 



#लखनऊ:- फाइलेरिया पर जागरूकता के लिए आयोजित हुई सामुदायिक बैठक#

लखनऊ, 14 दिसंबर 2022- मोहनलालगंज ब्लॉक के भदेसुवा गाँव में बुधवार को फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप शीतला माता द्वारा सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों ने समुदाय के जागरूक किया। इस मौके पर सपोर्ट ग्रुप की सदस्य नगमा ने फाइलेरिया के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में फ्लिप बुक के माध्यम से  जानकारी दी#

#नगमा ने बताया कि  फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है। अगर यह बीमारी हो गई तो  से ठीक नही होती है पर सही देखभाल के द्वारा हम इस  बीमारी को आगे बढ़ने से रोक सकते है। इसलिए जब आशा दीदी साल में एक बार फ़ाइलेरिया की दवा खिलाने आती हैं तो उस दवा को जरूर खाना चाहिए। यदि पाँच साल तक लगातार साल में एक बार दवा का सेवन कर लेंगे तो इस बीमारी से बचे रहेंगे। यह बीमारी किसी को भी हो सकती है और इस बीमारी से कोई भी अंग प्रभावित हो सकता है। फाइलेरिया व्यक्ति को विकलांग बना देता  है।गाँव में नेटवर्क के लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए प्रेरित करें#

#वही बैठक में उपस्तिथ दूसरी सदस्य शहिदुनिषा ने फ्लिप बुक में दिए गए चित्रों को के माध्यम से बताया कि मच्छर फ़ाइलेरिया रोगी का रक्त चूसने के बाद जब स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वह व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। इसलिए मच्छरों से  बचें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, खिड़की दरवाजों पर जाली लगाएं, घर और आसपास पानी न इकट्ठा हो दें#

रिपोर्टर: सुचेता सोनकर- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments