#उरई:- जालौन- गंदगी, जलभराव आदि समस्याओं को लेकर भाकपा ने किया प्रर्दशन#
#उरई:- जालौन- गंदगी, जलभराव आदि समस्याओं को लेकर भाकपा ने किया प्रर्दशन#
#उरई: जालौन- भाकपा माले के बैनर तले नया जवाहर नगर में जलभराव ही नहीं नाली भी नहीं है रास्ता भी नहीं है इन्हीं तमाम संदर्भों को लेकर आज भाकपा माले के नेता एक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने पहुंचकर जनता के इस सवाल पर प्रदर्शन करते हुए जनता को संबोधित किया गड्ढा मुक्त का नारा देने वाली योगी सरकार की पोल आज जवाहर नगर वार्ड में खुल चुकी है जानलेवा गड्ढे 1 फुट के गड्ढे और उनमें ऊपर से पानी भरा हुआ है आसपास कीचड़ का अंबार है जिससे जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं इन्हीं चौधरी ने कहा कि यह जो सवाल है यह केवल जवाहरलाल नगर का ही नहीं पूरे जिले का है यहां पर यह जलभराव तब ठीक हो सकता है जब यहां पर पक्की सड़क नालियां और जो ऊपर खबर रास्ते हैं उसको तुरंत ठीक करवाया जाए अन्यथा की स्थिति में यहां जनता का आक्रोश देखते हुए का. चौधरी ने कहा कि सोमवार को सैकड़ों की तादाद में एसडीएम के यहां पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा और प्रदर्शन किया जाएगा आज के प्रदर्शन का. हरिशंकर ने भी संबोधित किया सभा में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से का. मदन सिरोठिया, अरुण कुमार, रामकुमार, विनोद कुमार जाटव, मानवेंद्र राठौर, सोनू राठौर, योगेश,लालसिंह, अजय, राघवेंद्र राजावत, शिवा राठौर, मनोज परिहार, अनिल राठौर, संजू पाल, ओम नारायण, कृष्णकांत राठौर, श्रीराम याज्ञिक आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments