Breaking News

#उरई:- जालौन- भाकपा माले ने जिला कार्यालय कोरी क्वाटर की बैठक#


#उरई:- जालौन- भाकपा माले ने जिला कार्यालय कोरी क्वाटर की बैठक#

#उरई: जालौन- भाकपा माले के जिला कार्यालय रेलवे स्टेशन के सामने कोरी धर्मशाला उरई पार्टी जिला कार्यालय पर भाकपा माले की 11वीं राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी अब फासीवाद हटाने की है बारी 15 फरवरी को पटना शहर में भाजपा हटाओ देश बचाओ भाकपा माले की राष्ट्रीय रैली एवं 15 फरवरी से 20 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय महाधिवेशन मैं जालौन से प्रतिनिधि चुनाव में कॉमरेड रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि यह दौर फासीवादी बुलडोजर के खिलाफ ही लड़ने का नहीं है बल्कि इस देश की जनता के जनजीवन बचाने का प्रश्न अब खड़ा हो गया है संविधान लोकतंत्र सभ्यता संस्कृति सभी पर चौतरफा हमला है किसान मजदूर नौजवान छात्र दलित महिलाएं सभी परेशान होकर इस देश में बुरी स्थिति में जिगर उनकी दुर्दशा हो रही है ना कहीं रोजगार है ना सम्मान है ना बराबरी है ना हक है ना अधिकार है बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर गए हैं फासीवादी बुलडोजर राज तानाशाही में बदल गया है गरीबों की बस्तियां उजाड़ने वाला यह फासीवादी बुलडोजर अब गरीबों पर कहर बनकर टूट रहा है इस बुलडोजर को चकनाचूर करना ही होगा पुराना का नाम लेकर फिर एक तानाशाही की सियासत रची जा रही है इन्हीं संदर्भों को लेकर 11 में भाकपा माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन मैं फासीवाद के लिए एक ऐसे संघर्ष की तैयारी की जा रही है जिसमें फासीवाद हटाने देश बचाने और शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया जाएगा यह हुंकार रैली और महाधिवेशन दोनों ही भाजपा के खिलाफ उनकी सांप्रदायिक कारपोरेट परिस्थितियों का विरोध करेगी प्रतिनिधि चुनाव के लि चुनाव सम्मेलन मेंए 3 लोगों की केवल नामांकन आए और सर्व सम्मत कामरेड राजीव कुशवाहा कॉमरेड रामसिंह चौधरी कामरेड शिव वीर सिंह चुना गया निर्वाचक मंडल में प्रमुख रूप से कामरेड राजीव कुशवाहा कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड हरिशंकर हर बार कॉमरेड आसाराम कॉमरेड काशीराम कामरेड राधेश्याम कामरेड राजीव वर्मा रमेश चंद्र कामरेड मनोज कामरेड विनोद सिंह कामरेड नरेंद्र कामरेड शिवबालक बाथम चंद्रप्रकाश कॉमरेड श्री राम कुशवाहा कॉमरेड मुन्ना यादव कामरेड हरिशंकर कॉमरेड देवेंद्र कुशवाहा कॉमरेड देवीदीन कुशवाहा इत्यादि लोग प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments