Breaking News

#उरई:- जालौन- डीएम के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद ने की छापेमारी, छापेमारी कर कई प्रतिष्ठानों के भरे नमूने#


#उरई:- जालौन- डीएम के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद ने की छापेमारी, छापेमारी कर कई प्रतिष्ठानों के भरे नमूने#

उरई: जालौन- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जिलाधिकारी के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर प्रतिष्ठानों से नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गयी एवं प्रतिष्ठानों पर गन्दगी पाये जाने पर साफ-सफाई हेतु नोटिस जारी किये गए। उन्होंने बताया कि न्यामतपुर से पप्पू सिंह पुत्र बालकराम सिंह निवासी ग्राम बम्हौरा की मिठाई की दुकान से खाद्य पदार्थ लड्डू का नमूना संग्रहित किया गया व सूधार सूचना जारी की गयी। न्यामतपुर से राकेश कुमार पुत्र आशाराम निवासी इगूई के परिसर से खाद्य पदार्थ वर्फी का नमूना संग्रहित किया गया व परिसर में गंदगी होने पर नोटिस जारी किया गया। जतिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)  ने बताया कि संग्रहित नमूनों को जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जॉच रिर्पोट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) जतिन कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा मौजूद रहें#

रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments