#हरदोई:- ब्लाक बावन के दो प्रधानों को राजनीतिक द्वेष भावना के चलते किया गया जिला बदर, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह एवं जिला पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी व एसपी को संबोधित ज्ञापन सौंपा- रंजीत सिंह को पुनः कार्यवाही कर किया गया जिला बदर क्षत्रिय महासभा में भारी रोष#
#हरदोई:- ब्लाक बावन के दो प्रधानों को राजनीतिक द्वेष भावना के चलते किया गया जिला बदर, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह एवं जिला पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी व एसपी को संबोधित ज्ञापन सौंपा- रंजीत सिंह को पुनः कार्यवाही कर किया गया जिला बदर क्षत्रिय महासभा में भारी रोष#
#हरदोई: बावन- लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर प्रधानपति सतीश कुमार वर्मा व रंजीत सिंह इटौरिया प्रधान को राजनीतिक द्वेष भावना के चलते जिला बदर किए जाने पर क्षत्रिय महासभा हरदोई ने कडा विरोध करते हुए सोंमवार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। और बताया कि कार्यवाही असंवैधानिक तरीके से की गई है, जो कि न्यायोचित नहीं है, साथ ही उच्च स्तरीय जांच की मांग की और आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है।क्षत्रिय महासभा की ओर से।जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि रंजीत सिंह इटोरिया जो की वर्तमान ग्राम प्रधान हैं। आरोप है की रंजीत सिंह पर राजनीतिक द्वेष भावना के चलते कई मुकदमें लिखवाए गए जिसके कारण पुलिस द्धारा रंजीत सिंह पर गैंगस्टर और जिला बदर जैसी संगीन कार्यवाही भी की गई,रंजीत सिंह पर सात दिसबंर को जिला बदर की कार्यावाही समाप्त हो रही थी लेकिन बीते पांच तारीख को लोनार पुलिस ने रंजीत सिंह को सैतियापुर गांव में हो रहे एक वैवाहिक कार्यक्रम से पुनः गिरफ्तार कर लिया।और आनन फानन ही जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आदेश पर पुनः जिला बदर का आदेश करवाया गया। ज्ञापन में कहा गया की इस मामलें में रजीत सिंह पक्ष को सुना ही नही गया। और पुनः कार्यवाही की गई, जो कि न्यायोचित नही है। क्षत्रिय महासभा की ओर से कहा गया है की समूचे प्रकरण की उचित जांच के बाद जिला बदर की कार्यवाही निरस्त की जाएं अन्यथा क्षत्रिय महासभा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी#

No comments