#हरदोई:- मल्लावां- कैरियर पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चों को किया गया जागरूक#
#हरदोई:- मल्लावां- कैरियर पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चों को किया गया जागरूक#
#हरदोई: मल्लावां- मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बे के कैरियर पब्लिक स्कूल बड़ी बाजार में छात्राओं की एक गोष्ठी की गई। जिसमें मल्लावां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ सिंह द्वारा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु जागरूक किया गया#
#कोतवाल द्वारा बालिकाओं को जागरूक करते हुए विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 , 112 , 181 , 1098 , 108 , 102 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी प्रकार की किसी से भय व असुरक्षा हो तो तुरंत सभी हेल्पलाइन की मदद से अपने को सुरक्षित कर सकते हैं । सूचना देने पर सभी बच्चों का नाम गुप्त रखा जाता है । एसएसआई अबरार हुसैन ने भी बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी समय कोई भी आपत्ति होने पर हेल्पलाइन नंबर या हमारे कोतवाली के नंबर पर जानकारी दें हम आपकी तुरंत मदद करेंगे किसी बच्चे को कोई भी रास्ते में कोई परेशान करता है तो वह हमें बताए अथवा तुरंत 112 को कॉल करें ताकि आप किसी समस्या में ना पड़े और अपनी पढ़ाई अच्छे ढंग से करें#
#महिला आरक्षी तनु व सुमनलता द्वारा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी वह पास्को एक्ट के बारे में भी विस्तार से समझाया अगर किसी छोटे बच्चों को कोई गलत नजर से देखता है तो है तुरंत उसकी शिकायत करें अगर किसी के बच्चे के साथ गलत होता है तो उसके माता-पिता का भी शिकायत करने का दायित्व बनता है बच्चों को किसी के चक्कर में नहीं आना है मैं किसी की कोई चीज है खानी है अगर कोई आपसे गलत करने के लिए कहता है या ब्लैकमेल करता है तो तुरंत अपने माता-पिता टीचर वह विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे#
#महिला आरक्षी तनु सांगवान के द्वारा बच्चों को चुप्पी तोड़ हल्ला बोल समाधान एनजीओ के बारे में जानकारी दें बच्चों को बताया कि आपके लिए कौन सा स्पर्श अच्छा है या बुरा है अगर आपके साथ कोई आपके चाचा या आसपास के रिश्तेदार गलत करते हैं गलत व्यवहार करते हैं या को बुरी नजर से देखते हैं तो आप उसके बारे में अपने माता पिता या सरकारी हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें जिससे कोई भी आपका मिस यूज ना कर सके अगर छोटे बच्चों के साथ ऐसा होता है तो उनकी मानसिक व शारीरिक रूप से पीड़ा होती है यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के लिए पास्को एक्ट 2012 में बनाया गया जिससे कोई भी बच्चों के साथ गलत ना करें#
#मिशन शक्ति अभियान में बच्चों को जागरूक करने के लिए थाना प्रभारी शेषनाथ सिंह , वरिष्ठ उप निरीक्षक अबरार हुसैन , आरक्षी गोविंद ,धर्मेंद्र व महिला आरक्षी तनु एवं सुमनलता और सभी अध्यापक गण मौजूद रहे । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक विपिन सोनी पत्रकार द्वारा बच्चों को जागरूक करने के साथ ही सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया#

No comments