#हरदोई:- रेडक्रास सोसायटी द्वारा शीतकालीन सामग्री का वितरण#
#हरदोई:- रेडक्रास सोसायटी द्वारा शीतकालीन सामग्री का वितरण#
#हरदोई: मंगलवार को इंडियन रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल, उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, सचिव करुणा शंकर द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव तथा अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में शीतकालीन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि जरूरतमंदों को भीषण शीतलहर से बचने के लिए 65 लोगों को कम्बल, लोई, शाल आदि का वितरण आज रेडाक्रास भवन में किया गया। कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रत्येक लाभार्थी को उनके आधार कार्ड पर ही सामग्री दी गई उन्होंने बताया कि 13 जरूरतमंदों को किचन सेट भी दिया गया। सचिव ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा समय समय पर राहत सामग्री का वितरण किया जाता रहा है उसी क्रम में आज भी सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर महेश चंद्र, महेंद्र दीक्षित और शिव सागर शुक्ला,पप्पू तथा लक्ष्मी कांत उपस्थित रहे#

No comments