Breaking News

#उरई:- जालौन- हर घर में जल पानी उपलब्ध कराने हेतु कई जगहों का डीएम ने किया निरीक्षण#


#उरई:- जालौन- हर घर में जल पानी उपलब्ध कराने हेतु कई जगहों का डीएम ने किया निरीक्षण#

#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कोंच बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड व हर घर जल पानी उपलब्ध हेतु टैब्यूल स्कीम का ग्राम खजरी व हरक्का का निरीक्षण किया। उन्होने कोंच बस स्टैण्ड पर चल रहा निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुये कहा कि एक माह के अन्दर समस्त कार्य पूर्ण कर लिये जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि मिट्टी भराव, बाउण्ड्रीवाल जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होने कहा कि यात्रियों को बैठने के लिये बैंच की व्यवस्था की जाये ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।उन्होने नये बस स्टैण्ड पर टंकी निर्माण, फिनिशिंग, लाईट एवं पानी की फिटिंग, यात्रियों के बैठने के लिये बैंच की व्यवस्था की सुनिश्चित की जाये।इसके उपरान्त हर घर जल के तहत जिलाधिकारी ग्राम खजरी व हरक्का में स्वयं हर घर नर पर पहुंचकर पानी उपलब्धता की हकीकत को परखा।ग्राम खजरी व हरक्का में कुल 171 परिवारों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होने ट्यूबवेल का निरीक्षण किया वहां पर बाउण्ड्रीवाल और पम्प हाउस बना है और टंकी निर्माण का कार्य चल रहा हैं। उन्होने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द से और भी स्कीम हेतु पेयजल उपलब्ध कराया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलापति सहित संबंधित कार्यदायी संस्था आदि मौजूद रहे#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments