#फर्रुखाबाद:- राजस्थान- पुलिस ने दबीस दे भगाकर लाई युवती को किया बरामद#
#फर्रुखाबाद:- राजस्थान- पुलिस ने दबीस दे भगाकर लाई युवती को किया बरामद#
#फर्रुखाबाद: राजस्थान पुलिस ने छापेमारी कर भगा कर लाई गई युवती को शनिवार को आरोपी से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी युवक युवती को अपने साथ राजस्थान ले गयी#
#जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा मंझना में शनिवार सुबह राजस्थान प्रांत के जयपुर सांगानेर थाना क्षेत्र मालपुरा गेट निवासी नंदलाल की पुत्री रागिनी को गांव मंझना निवासी रवि बहला-फुसलाकर भगा लाया था। जिसकी सूचना युवती के भाई अरविंद कुमार ने मालपुरा गेट जिला जयपुर सांगानेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर सक्रिय हुई राजस्थान पुलिस थाना मालपुरा गेट के दरोगा नरेश कुमार अपने हमराहियों के साथ थाना आए। नवाबगंज थाना पुलिस के दरोगा प्रमोद कुमार ने अपने हमराही पुलिस बल के साथ गांव मंझना में दविश दी और रवि के पिता को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए रवि के पिता ने रवि तथा युवती को नवाबगंज थाना क्षेत्र के ही गांव बबुराला में एक घर में रहने की बात बतायी। तब थाना पुलिस ने गांव बबराला में दविश देकर आरोपी युवक तथा युवती को बरामद कर लिया और राजस्थान पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई#
रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments