#हरदोई:- संडीला- मिशन शक्ति जागरूकता अभियान में किया गया जागरूक#
#हरदोई:- संडीला- मिशन शक्ति जागरूकता अभियान में किया गया जागरूक#
#हरदोई: संडीला- अटसलिया ग्राम सभा में महिला शशक्तिकरण के तहत ‘मिशन शक्ति’ जागरूकता अभियान की शकुंतला देवी जूनियर हाईस्कूल स्कूल अटसलिया में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्राओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों के विषय में बनाए गए महत्वपूर्ण सरकार के कानून के बारे में विस्तार से बताया गया। कोतवाली संडीला की महिला कांस्टेबल सुरभि दुबे ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा की राज्य सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है।यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं।उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगी इनकी दुर्गति तय है। इसी प्रकार के कड़े कानून व्यवस्था में महिलाओं को उनके अधिकार प्रदान किए गए।हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी पुलिस की आपातकालीन डायल 112 व 1090 पर अवश्य दें कोतवाली पुलिस के सीयूजी नम्बर पर जानकारी दें।आवश्यकता पड़ने पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराएं वहां पर महिला पुलिसकर्मी ही आपकी शिकायत सुनेंगी जो त्वरित कार्यवाही भी करेंगी।कुछ इसी प्रकार की जानकारी महिला कांस्टेबल सुरभि दुबे ने उपस्थित महिलाओं व युवतियों को दीं#
No comments