#हरदोई:- "उ०प्र०" लेखपालों ने डीएम से लगाई दिक्कतें दूर कराने की गुहार#
#हरदोई:- "उ०प्र०" लेखपालों ने डीएम से लगाई दिक्कतें दूर कराने की गुहार#
#हरदोई: (उ०प्र०) लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई। उत्पीड़न का आरोप लगाया। सुनवाई न होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी#
#जिला संयोजक सुनील यादव, सह संयोजक अनिल कुमार शुक्ला ने ज्ञापन में लिखा कि जिले में लेखपालों की भारी कमी है। खसरा फीडिंग, खतौनी निर्माण, अंश निर्धारण आदि का कार्य लेखपाल गुणवत्तापूर्वक कर रहे हैं। इसके बावजूद लेखपाल संवर्ग पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का पूरा क्रियांवयन सिर्फ लेखपालों से कराया जा रहा है। पंचायत राज विभाग व अन्य विभाग कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। स्वामित्व योजना में प्राप्त नक्शे मुड़े, फटे, ओवरराइटिंग होने से आपत्ति होती है। घरौनी के प्रारूप पांच की फीडिंग पंचायती राज विभाग के सहयोग से कराएं। पदाधिकारियों ने कहा कि तहसीलों में विभिन्न पटलों पर लेखपाल संबद्ध है। डीएम के आदेश पर भी प्रभारियों को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। आज भी लेखपाल संबद्ध हैं। इससे कार्य प्रभावित होता है। आनलाइन खसरा की फीडिंग करने के लिए प्रिन्ट आउट नहीं दिया जा रहा है। इससे कार्य बाधित हो रहा है#
रिपोर्टर: विनय शुक्ला के साथ- अतुल शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments