#उरई:- जालौन- भाजपा ने युवाओं और नौजवानों के धोखा देने का काम किया/ अखिलेश यादव#
#उरई:- जालौन- भाजपा ने युवाओं और नौजवानों के धोखा देने का काम किया/ अखिलेश यादव#
#उरई: जालौन- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झांसी से चलकर जनपद जालौन के मुख्यालय उरई आते ही सबसे पहले सपा के दिवंगत नेता सुरेन्द्र यादव मौखरी के आवास पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के प्रति शोकसंवेदना ब्यक्त की। इसके उपरांत शहर मुहल्ला तुफैलपुरवा निवासी सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी के आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं और नौजवानों के साथ धौखा किया है।अब भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न करने पर तुली हुई है।उन्होंने कहा कि आज अस्पतालों में डाक्टर है नर्स है नहीं टेक्निकल स्टाफ है कोरोना पर नियंत्रण को लेकर कोरी बातें कही जा रही है उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि बुंदेलखंड में मिसाइल बनाने का काम किया जाएगा आज बताया जाए कि कहां काम हो रहा है हर वर्ग भाजपा वालों के झूठे वादों से परेशान हैं। इसके उपरांत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वयोवृद्ध नेता इंद्रजीत सिंह यादव के आवास पर पहुंचे जहां भब्य स्वागत किया। इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव गुर्जर कम्पलेक्स मैन रोड़#
#उरई में दीपराज गुर्जर के आवास गये जहां दर्जनों लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments