Breaking News

#हरदोई:- सीएचसी संडीला अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ#


#हरदोई:- सीएचसी संडीला अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ#

#हरदोई: संडीला- में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई गई।सड़क सुरक्षा की शपथ लेते हुए चिकित्सकों ने बताया कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव- दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे।चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे।वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशों की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है।अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा। संडीला सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य से बात कर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जायेगी पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गयी जान वापस नहीं आयेगी#

No comments