Breaking News

#आम आदमी पार्टी की बैठक में दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता#

#आम आदमी पार्टी की बैठक में दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता#

#उरई: जालौन- नगर पालिका उरई से वार्ड नम्बर 24 में अरुण कुमार श्रीवास्तव ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और उसकी योजनाओं से प्रभावित होकर जिले में पार्टी के वरिष्ठ साथियों के समक्ष सदस्यता ग्रहण की एवं उनका स्वागत करते हुये पार्टी के प्रांतीय सचिव दीनदयाल काका ने सदस्य्ता ग्रहण करवाई और पार्टी में आने पर उनका माल्यार्पण करते हुये शुभकामनायें दीं इसके उपरांत अरुण ने नगर पालिका उरई के अंतर्गत आने बाले वार्ड नंबर 24 से सभासद पद के लिये आवेदन भी जिला सचिव एवं उरई निकाय चुनाव प्रभारी भूप सिंह के माध्यम से जिला कमेटी जालौन को सौंपा जिसको पार्टी जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश कार्यालय भेज दिया जायेगा आज इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीनदयाल काकाजी प्रांतीय सचिव, प्रवीण रायकवार जिला महासचिव, भूपसिंह राजपूत जिला सचिव,दीपशिखा पूर्व बिधानसभा प्रभारी जालौन, कुमार गौरव प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ, रंजना अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,शीलू ठाकुर जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग, राकेश अग्रवाल, जगदीश गुप्ता,जय शंकर निरंजन पूर्व कोषाध्यक्ष, जगदीश वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जालौन, अंतराम ओमरे, वार्ड नंबर 14 के प्रत्याशी सहित अन्य साथी भी उपस्थित रहे#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
 

No comments