#हरदोई: पिहानी- कस्बे वासियों के लिए मुसीबत बने ओवरलोड गन्ना वाहन#
#हरदोई: पिहानी- कस्बे वासियों के लिए मुसीबत बने ओवरलोड गन्ना वाहन#
#हरदोई: पिहानी- नगर से निकल रहे ओवरलोड गन्ने के वाहन से नगर वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक और ट्राला नगर वासियों के लिए आफत लेकर आते हैं जिससे कस्बे में जाम की स्थित बन जाती है और स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी जान संकट में डाल कर घर से स्कूल तक जाना होता। किसान नेता राहुल मिश्रा सहित नगर वासियों ने दिन में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए मांग की है। नगर वासियों का कहना है कि सुबह बच्चों का स्कूल के टाइम से लगभग पूरे दिन गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन सड़क पर निकलते हैं जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लगता है नगर के अभिषेक मिश्रा, अभिजीत पांडे, मनोज मिश्रा, विवेक मिश्रा आदि लोगों का कहना है कि शाहाबाद, करावा, जेबी गंज, जहानीखेड़ा गोपामऊ, हरदोई जाने वाले मुख्य मार्ग पर गन्ने के ओवरलोड वाहनों की वजह से बहुत बड़ी जाम लगती है इसी रोड पर कई प्राइवेट व सरकारी अस्पताल सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल, सर्वेश जनसेवा इंटर कॉलेज, एवं डिग्री कॉलेज स्कूल और बैंक भी है यह इकलौता शहर का मुख्य मार्ग है जिस पर चारों तरफ से आवागमन रहता है। गन्ने के ओवरलोड वाहनों के कारण इस पर अत्यधिक जाम रहता है लोगों का कहना है कि गन्ने के ओवरलोड वाहन दिन में नगर में निकलने से रोक लगा दी जाए और शाम को 6:00 बजे के बाद इनको निकलने दिया जाए इससे जाम से छुटकारा मिल सकता है#

No comments