Breaking News

#हरदोई:- अजगर जैसा सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत, रेस्क्यू किया गया सांप निकला जहरीला रसैल वाइपर#


#हरदोई:- अजगर जैसा सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत, रेस्क्यू किया गया सांप निकला जहरीला रसैल वाइपर#

#हरदोई: माधोगंज- थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना में अजगर जैसा सांप निकलने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पूरे गांव में चर्चा फैल गई कि 10 फीट लंबा अजगर निकला है। जिसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। सर्प निकलने की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। उसके बाद स्थानीय थाने को सूचित किया।गांव पहुंचकर पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग टीम ने रेस्क्यू किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहिजना निवासी रमेश सुबह खेतों की तरफ जा रहा था रास्ते में उसे एक बड़ा सर्प दिखाई दिया। बड़े सांप को देखकर रमेश घबरा गया। उसने वापस जाकर गांव में बताया। ग्रामीणों ने सांप को देखकर अजगर होने का अंदाजा लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में और भी सांप देखे गए हैं। लेकिन इतना बड़ा सर्प अभी तक नही निकला। गांव वालों ने बच्चों के इधर खेलने से मना कर दिया है। वहीं चरवाहों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण तिवारी की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जहां वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर अपने साथ ले गई। वन विभाग सेक्शन प्रभारी ऋषभ सिंह व सोमनाथ शुक्ला ने बताया कि यह अजगर नहीं रसैल वाईपर है।जिसका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम होगा। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही जहरीला होता है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस समय आसपास अन्य कोई सांप दिखाई नही दे रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान को अपना मोबाइल देते हुए कहा कि किसी को कोई बड़ा सिर्फ दिखाई दे तो तुरंत सूचना दे#

No comments