#उरई:- जालौन- बिधवा महिला ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा, पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाये जाने की उठाई मांग#
#उरई:- जालौन- बिधवा महिला ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा, पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाये जाने की उठाई मांग#
#उरई: जालौन- माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जमरेही अब्बल निवासी बिधवा महिला ने गांव के दर्जनों लोगों के साथ आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपते हुए उसके पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाये जाने की मांग उठाई है#
#ग्राम जमरेही अब्बल निवासी कमलेशी पत्नी स्व. बाबूराम कुशवाहा ने गांव के ही वीरेन्द्र सिंह, श्याममोहन, हेमंत कुमार, कुलदीप सिंह, नरेश, विनोद आदि के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया कि 21 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे उसके पुत्र दीपक 28 वर्ष को महावीर (गब्बर) पुत्र विंदोले व अंशु कुशवाहा पुत्र लल्लूराम, बंटू कुशवाहा पुत्र विनय प्रताप व हिम्मत सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम डिकोली थाना माधौगढ़ घर पर आये मेरे पुत्र दीपक को अपने साथ लिवा कर ले गये। महिला का आरोप है जब दो घंटे तक उसका पुत्र दीपक नहीं आया तो फोन लगाकर पूछा तो उसने बताया कि विक्रम ढावा डिकौली पर हूं तथा इन लोगों ने जबरन खाना खिलाया और पैसा देने का दबाव बना रहे है तथा पैसा न देने पर रुपये और अंगूठी छीन ली है।महिला का कहना कि महावीर का रात 12 बजे फोन आया कि तुम्हारे पुत्र दीपक की तबीयत खराब हो गयी है जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज#
#उरई ले जा रहे है।महिला का आरोप है कि परिजन जब मेडिकल कालेज पहुंचे तो देखा कि दीपक स्टेचर पर मृत पड़ा था जिसका मेडिकल परीक्षण भी पुलिस ने करवाया जिसके हाथ, पैर व सिर में लोहे की राड से चोटें पायी गयी।महिला का आरोप है उक्त लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या की है। इस लिए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग ज्ञापन के माध्यम से उठाई है#

No comments