#हरदोई:- जीएसटी टीम की छापेमारी से कस्बे में मचा हड़कंप#
#हरदोई:- जीएसटी टीम की छापेमारी से कस्बे में मचा हड़कंप#
#हरदोई: पिहानी- कस्बे में मंगलवार की शाम को एसआईबी और जीएसटी की टीम की छापेमारी से बाजार में हड़कंप मच गया। ज्यादातर दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद करके चले गए।जीएसटी टीम के अधिकारियों ने कहा कि सभी दुकानदार भाई घबराए नहीं जांच में सहयोग करे। मंगलवार को कस्बे में एसआईबी लखनऊ और जीएसटी टीम हरदोई द्वारा कुमार अंकित सहायक आयुक्त के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।जिसमे इस्लाम फर्नीचर हाउस एंड हार्डवेयर और गुड्डू कुरैशी के यहां छापेमारी करते हुए स्टाक रजिस्टर चेक किया। शाम तक टीम के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल जारी थी, पुलिस फोर्स मौजूद रहा#

No comments