Breaking News

#हरदोई:- रंगोली व कलश सज्जा प्रतियोगिता से हुआ युवा महोत्सव का आगाज#


#हरदोई:- रंगोली व कलश सज्जा प्रतियोगिता से हुआ युवा महोत्सव का आगाज#

#हरदोई: 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले युवा महोत्सव की शुरुआत आज रंगोली व कलश सज्जा प्रतियोगिताओं के संजोयक विशाल सिंह की अगुवाई में हो गई। दीपिका गुप्ता, मुस्कान कश्यप अनामिका अवस्थी, वंशिका सिंह गौरी कश्यप दिव्यांशी गुप्ता सहित दो दर्जन प्रतिभागियों ने कलस सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन दिखाया। निर्णायक की भूमिका विभा सिंह भदौरिया व शोभना सिंह ने निभाई। कार्यक्रम शुभारंभ टीम युवा महोत्सव के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यकम का संचालन सुनील त्रिवेदी ने किया#

#कार्यक्रम के आयोजक अंशु गुप्ता ने बताया कि कल दोपहर १२ बजे से चित्रकला सुलेख लेखन तथा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर टीम के स्मृति मिश्रा अभय शाह, शिवा बाजपेई, रजत पाठक, शास्वत गुप्ता, ओम मिश्र, सुमित श्रीवास्तव "भानु" अमरेंद्र सिंह आरव, ऋषभ, शुभांकर विश्वास, समीर खान, रहे#

रिपोर्टर: अंकुर सिंह तोमर- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments