Breaking News

#हरदोई:- अंहकार रूपी कंस मानव का सबसे बड़ा बैरी/ अनूप ठाकुर जी महाराज#

#हरदोई:- अंहकार रूपी कंस मानव का सबसे बड़ा बैरी/ अनूप ठाकुर जी महाराज#

#हरदोई: भौहापुर मढ़ी ग्राम नस्योली डामर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस में कथावाचक अनूप ठाकुर जी ने कहा कि इस संसार में सत्संग से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं। सत्संग से लोक-परलोक दोनों सुधर जाते हैं। उन्होंने कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। अपने निज रूप को भूलकर नश्वर देह और भौतिक सुख संसाधनों को अपना मान लेना अहंकार है। इस अहंकार की वजह अविद्या और अज्ञानता है। जब हमें भगवत शरणागति का ज्ञान होता है तब यह अविद्या और अज्ञानता स्वत: मिट जाती है और अहंकार समाप्त हो जाता है#

#कंस वध के विषय पर कहा कि अधर्म का नाश कर धर्म की रक्षा करने के संकल्प के साथ ही भगवान इस धरती पर अवतरित हुए थे। उन्होंने अपने मामा कंस का वध करके बुराई पर अच्छाई का अधर्म पर धर्म का संदेश दिया। कंस मन का प्रतीक है, आज भी वह प्रत्येक मानव को बुराईयों की ओर ले जा रहा है। इसका प्रमाण है, हमारा वर्तमान समाज, आज समाज में बढ़ता हुआ पाप और भ्रष्टाचार मानव मन की देन है प्रत्येक मानव अपने स्वार्थ की पूर्ति करना चाहता है फिर वो मार्ग पाप का ही क्यों न हो।इसलिए आवश्यकता है श्रीकृष्ण जैसे गुरु की शरण में जाने की वहीं इस मथुरा रुपी देह में ईश्वर का प्रगटीकरण करते है और तभी मन रूपी कंस की समाप्ति होगी! इस मौके पर परिक्षित सत्येंद्र सिंह सप्तनीक बाबा चन्दमादास, गंगादास, रामपाल सिंह, श्यामाचार्य, गोलू त्रिवेदी रामप्रताप सिंह, अनिल सिंह, अतुल सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें मौजूद रहें#
 

No comments