#हरदोई:- बेनीगंज- भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की शिक्षामित्रों ने मनाई जयंती#
#हरदोई:- बेनीगंज- भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की शिक्षामित्रों ने मनाई जयंती#
#हरदोई: बेनीगंज- विकासखंड कोथावां के एक निजी आवास परिसर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के शिक्षामित्रों ने जिला अध्यक्ष हरदोई के निर्देशन व जिला उपाध्यक्ष की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर शिक्षामित्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर जयंती मनाई तथा शिक्षा संबंधित चर्चा की गई#
#प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्लॉक अध्यक्ष कोथावां शिव नारायण मिश्रा व मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 दिसंबर 2022 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त विकास खंडों के क्रम में विकासखंड कोथावां के शिक्षामित्रों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में श्री बाजपेई के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जयंती मनाई#
#तथा अपने खोए हुए मान सम्मान तथा रोजी-रोटी के लिए प्रार्थना की।ताकि उम्र के इस पड़ाव में बूढ़े माता-पिता तथा संतानों की परवरिश सुचारू रूप से हो सके। इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 जनवरी को शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन व धन्यवाद रैली के रूप में किया जाएगा।यदि सार्थक वार्ता संभव नहीं होती है, तो तृतीय बैठक लखनऊ में 12 जनवरी को सम्मान बचाओ रैली कर प्रदर्शन किया जाएगा#
#इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह की मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा, ब्लॉक मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू सिंह, स्वदेश दीपक मिश्रा,डीपी प्रभाकर, ओमप्रकाश, रेशमा देवी,उमेश सिंह चौहान, सुषमा सिंह, मंजू देवी, किरन देवी, अर्चना बाजपेई सहित तमाम शिक्षामित्र गण मौजूद रहे#

No comments