#हरदोई:- टड़ियावां- पेंग रजबहा में नही पानी, सिंचाई को लेकर किसान परेशान#
#हरदोई:- टड़ियावां- पेंग रजबहा में नही पानी, सिंचाई को लेकर किसान परेशान#
#हरदोई: टड़ियावां- शारदा नहर रजबहा पेंग मे पानी न आने से लगभग एक दर्जन से अधिक गांवो के किसानों के सामने सिंचाई को लेकर समस्या उतपन्न हो गई है। किसान कुलदीप तिवारी, गुड्डू सिंह, अरविन्द राठौर, महेश यादव, निवासी ग्राम अछुआपुर, गुलाम सागर, शाकिर अली, अबरार निवासी पीलवान खेड़ा आदि ने बताया कि रजबहा पेंग जोकि शारदा नहर के ग्राम अछुआपुर से जुड़ा हुआ है इस रजबहे से ग्राम पैढ़ाई, जफरपुर, दौलतपुर, पीलवान खेड़ा, जलालपुर, थमरवा, महमूदपुर, सरखना, मुंगलीपुर, पेंग, रावल, अगौलपुर, बहोरवा, हरिहरपुर आदि गांवो के खेतों की सिंचाई रजबहे से होती है। किसानों ने बताया नहर आने से पहले रजबहे की साफ सफाई मशीनो द्वारा कराई जा रही थी ठेकेदारों ने आधे रजबहे की पेंग क्षेत्र की सफाई की गई है जबकि नहर से लेकर सरखना तक सफाई नही की गई। किसान कुलदीप तिवारी ने बताया कि 17 दिसम्बर को नहर मे पानी छोडा गया रबी सिंचाई हेतु रजबहे मे पानी छोड़े जाने हेतु क्षेत्रीय किसाने इंतजार कर रहे थे एक दिन ही रजबहे मे पानी छोड़ा गया उसके बाद से रजबहा बन्द कर दिया गया। नहर विभाग द्वारा भी जानकारी नही दी गई कि आखिर सिंचाई के समय पानी क्यों बन्द किया गया है। किसानों के सामने रबी की सिंचाई समय से नही होने के कारण समस्या उतपन्न हो गई है। किसानो का कहना है कि नहर विभाग द्वारा अगर गम्भीरता पूर्वक रजबहे की सफाई कराई गई होती तो समस्या उतपन्न नही होती। सिंचाई के लिये पानी न मिलने से क्षेत्र के किसानों मे रोष व्याप्त होता जा रहा है#

No comments