#हरदोई:- नगर पंचायत गोपामऊ में विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी गई#
#हरदोई:- नगर पंचायत गोपामऊ में विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी गई#
#हरदोई: जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राजकुमार सिंह के आदेशानुसार एवं अपर जि़ला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय हरदोई सुधाकर दुबे के कुशल नेतृत्व में,सचिव /तहसीलदार,तहसील विधिक सेवा समिति सदर के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत सभागार गोपामऊ में वरिष्ठ लिपिक विजय तिवारी की अध्यक्षता में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजना किया गया। वरिष्ठ लिपिक विजय तिवारी व चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह ने जानकारी दी। वरिष्ठ लिपिक विजय तिवारी ने महिलाओं हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया कि निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क संचालित जो महिला कांस्टेबल द्वारा सुनी जाती है तथा महिला हेल्पलाइन 181 या 1090, वन स्टान सेंटर योजना आदि संचालित हैं। लीगल एड क्लीनिक लीगल एडवाइजर फरहान सागरी ने महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को समान वेतन पाने का अधिकार#
#काम पर हुए उत्पीड़न, नाम न छपवाने,घरेलू हिंसा के खिलाफ#
#मातृत्व संबंधी लाभ, कन्या भ्रूण हत्या, मुफ्त कानूनी मदद, रात्रि में गिरफ्तार न होने, संप्पति पर अधिकार व गरिमा एवं शालीनता का अधिकार हैं। शिविर में पीलवी ललित गुप्ता, शिवम शुक्ला ने विधिक सेवाएं एवं लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। लिपिक मोबीन खान, राजकुमार गुप्ता, नफीस नेता, कमरुद्दीन खान बब्बे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा नगर में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बड़े स्तर पर होना चाहिए। इस अवसर मंजूर सागरी, शाकिर अली, मश्कूर सागरी, बबलू कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments