#हरदोई:- माधौगंज- मेडिकल परीक्षण व पोषण आहार शिविर का शुभारंभ#
#हरदोई:- माधौगंज- मेडिकल परीक्षण व पोषण आहार शिविर का शुभारंभ#
#हरदोई: माधौगंज- विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बाबटमऊ में आज एचसीएल फाउंडेशन व राजकुमारी फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल परीक्षण व पोषण आहार से सम्बंधित 14 दिवसीय शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डाक्टर केशनपाल राठौर व ग्राम प्रधान ममता राठौर ने फीता काटकर किया#
#एचसीएल फाउंडेशन के फेंक अलवी ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर व जिला को कुपोषण मुक्त कराना हमारा उद्देश्य है जिसके लिए उन परिवारों की सघन निगरानी करेंगे जिन परिवारों में कुपोषित बच्चे है एवम बच्चो को पौष्टिक आहार दवाएं उपलब्ध#
#कराई जाएंगी व टीकाकरण किया जाएगा।इसी दौरान कुपोषित बच्चो की पांच महीनों तक हर पन्द्रह दिन में कैम्प लगाकर जांच की जाएगी व माताओ को कुपोषण के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी।एचसीएल फाउंडेशन के जयशंकर राय अम्न खान अंशुल शशिकांत शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।शिविर का संचालन शैलेश प्रताप सिंह शिवम शुक्ला प्रीति पांडेय आदि ने किया#

No comments