#हरदोई:- गन्ना लोड-अनलोड के नाम पर धनराशि लेने वाले कर्मचारी को तत्काल हटायें/ डीएम#
#हरदोई:- गन्ना लोड-अनलोड के नाम पर धनराशि लेने वाले कर्मचारी को तत्काल हटायें/ डीएम#
#हरदोई: जिलाधिकारी ने मंगलवार को हरियावां चीनी मिल की ओर से ब्लाक सुरसा के ग्राम चचरापुर में संचालित गन्ना तौल केन्द्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कुछ किसानों ने बताया कि केन्द्र पर गन्ना लोड- अनलोड के नाम पर लोडर मशीन कर्मचारी द्वारा 100 रूपया प्रति वाहन लिया जाता है, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन एवं चीनी मिल अधिकारी को निर्देश दिये कि इस कर्मचारी को तत्काल हटाते हुए कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने चीनी मिल अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में अपनी मिलो के सभी संचालित गन्ना तौल केन्द्र पर एक बड़ा बैनर लगवायें और उस पर लिखवायें कि केन्द्र पर गन्ना तौल के अलावा किसी भी कार्य में किसी प्रकार की कोई धनराशि नहीं ली जाती है, और यदि किसी किसान से धनराशि की मांग की जाये तो जिलाधिकारी या जिला गन्ना अधिकारी को जानकारी दें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार गन्ना तौल के सम्बन्ध में किसी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाती है और ऐसा करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी#

No comments