#हरदोई:- बिलग्राम- बन्द मकान को चोरों ने खंगाला,कैश सहित लाखो का सामान हुआ चोरी, पूर्व में भी मकानों में हो चुकी चोरियां,चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर, लगातार चोरी की घटनाओं से मोहल्लेवासी में दहशत, पहरा देने को मजबूर#
#हरदोई:- बिलग्राम- बन्द मकान को चोरों ने खंगाला,कैश सहित लाखो का सामान हुआ चोरी, पूर्व में भी मकानों में हो चुकी चोरियां,चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर, लगातार चोरी की घटनाओं से मोहल्लेवासी में दहशत, पहरा देने को मजबूर#
#हरदोई: बिलग्राम- कस्बा में पिछले एक हफ्ते में अज्ञात चोरों ने मकानों के ताले तोड़ने के साथ चोरी वारदात को शअंजाम दे चुके है बीती रात को भी चोरों ने बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज निवासी हरिश्चंद्र राठौर के मकान के ताले तोड़ चोरी कर नगदी सहित माल ले गए बिलग्राम कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई हैं इससे मोहल्ले वासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश हैं बीते दिनों मोहल्ले के निवासी अजीज अहमद,रज्जन सैनी के माकानों को रात चोरो ने बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर सिलाई मशीन सहित अन्य कमरों में रखा सारा सामान बिखेर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफैयत गंज में चोरी की लगातार घटनाएं होने से लोगों के अंदर दहशत है चोरों के डर से मोहल्ले वासी रात में जागकर पहरा देने को विवश हैं बिलग्राम कोतवाली पुलिस को चोरी की जानकारी होने पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रही है मोहल्ले वासियों का आरोप है कि रात में पुलिस के गश्त न करने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं घटना के बाद पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई चोरी की इन सभी मामलों में कोतवाली पुलिस खामोश बैठी है अभी तक किसी भी चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो सका है#

No comments