Breaking News

#हरदोई:- पाली- पशु आश्रय स्थल गोवंश लेकर पहुंचे किसानों से भिड़े प्रधान#


#हरदोई:- पाली- पशु आश्रय स्थल गोवंश लेकर पहुंचे किसानों से भिड़े प्रधान#

#हरदोई: पाली- गोवंशो के आतंक से परेशान दर्जनों किसान गोवंशो को लेकर जब नवनिर्मित अस्थाई आश्रय स्थल लेकर पहुंचे तो गांव के प्रधान ने व्यवस्था न होने की बात कहकर गोवंशों  को लौटाने की कोशिश की जिस पर प्रधान और किसानों मैं कहासुनी होने लगी मामला बिगड़ता देख प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया गया उसके बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ#

#भरखनी ब्लॉक के गांव निजामपुर में नवनिर्मित अस्थाई आश्रय स्थल का उद्घाटन होने के दूसरे ही गोवंशो  के आतंक से परेशान खनिकलाजहानपुर दर्जनों किसान करीब 31 गोवंश को लेकर आश्रय स्थल पहुंचे तो निजामपुर के प्रधान बाबा को आश्रय स्थल पहुंचे और पशुओं को यहां से ले जाने की बात कहने लगे जिस पर किसान भड़क गए और कहासुनी होने लगी मामले को बढ़ता देख खनिकलजहांपुर प्रधान प्रतिनिधि अनुज पाण्डेय द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया गया उसके बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां 50 गोवंश रखने की ही व्यवस्था है इसके अलावा अगर आप लोगों के यहां और गोवंश हैं तो बात कर अन्य आश्रय स्थलों में उनको भिजवा दिया जाएगा#

No comments