Breaking News

#हरदोई:- खो- खो में नरपति सिंह इंटर कॉलेज की टीम बनीं विजेता, जिला युवा अधिकारी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत#

#हरदोई:- खो- खो में नरपति सिंह इंटर कॉलेज की टीम बनीं विजेता, जिला युवा अधिकारी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत#


#हरदोई:- खो- खो में नरपति सिंह इंटर कॉलेज की टीम बनीं विजेता, जिला युवा अधिकारी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत#

#हरदोई: बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र  की जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा की उपस्थिति में ब्लॉक माधौगंज में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला खो-खो व वॉलीबाल के फाइनल मैचों तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खो खो फाइनल में नरपति सिंह इंटर कॉलेज ने ग्लोबल कैरियर पब्लिक स्कूल को पराजित किया,  वॉलीबाल में रोशनपुर ने न्योली को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। जिला युवा अधिकारी  ने युवाओं को सम्बोधित कर लंबी कूद , खो-खो , दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए, वहीं वॉलीबाल के विजेताओं व उपविजेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थाना उपनिरीक्षक राम किशोर सिंह चंन्देल व हेड कांस्टेबल विजय कुमार ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गौरव गुप्ता व शिल्पी देवी द्वारा कराया गया। रेफरी की भूमिका राकेश कुमार सिंह के द्वारा निभाई गयी#

No comments