#हरदोई:- टड़ियावां- नेत्र शिविर का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- टड़ियावां- नेत्र शिविर का हुआ आयोजन#
#हरदोई: टड़ियावां- सोमवार को कस्बा टड़ियावां निवासी पूर्व प्रधान सुभाष चन्द्र गुप्ता के सौजन्य से सीतापुर आंख अस्पताल की टीम द्वारा क्षेत्रीय लोगों का कैम्प लगाकर परीक्षण किया गया।इस मौके पर 118 मरीजों का परीक्षण किया गया।ऑपरेशन के लिए 41 मरीजों को चिन्हित किया गया।चिन्हित मरीजों को टीम द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया।जिन्हें उपचार के बाद निःशुल्क उनके आवास तक पहुंचाया जाएगा।इस मौके पर डॉ मेधना दीक्षित, कैम्प इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला, अभिषेक वर्मा, कीर्तिका पांडे, सेजल गौरव, अनीशा, सृष्टि गुप्ता, सौरभ पाण्डे, रोहित, शाहनवाज, कृपाल, नशीम आदि स्टाप मौजूद रहा#
Post Comment
No comments