Breaking News

#उरई:- जालौन- गरीबों के रखे हुए हक और अधिकार उन्हें देना हम कोई ऐहसान नहीं करते- यूसुफ अंसारी#


#उरई:- जालौन- गरीबों के रखे हुए हक और अधिकार उन्हें देना हम कोई ऐहसान नहीं करते- यूसुफ अंसारी#

#उरई: जालौन- समाजसेवी यूसुफ अंसारी के नेतृत्व में चांद मोबाइल, बार्ड-25 शिवपुरी-तिलकनगर से सपा के प्रवलदावेदार अबीदा खातून पत्नी मुन्ना अंसारी, मुस्तकीम बाबा, शहीद अंसारी, मुन्ना मामू, सतीश वर्मा, आसिफ अंसारी अलमारी वाले, कल्लू बिजली वाले, शाकिर मास्टर, जमीन खान, शफीकुर्रहमान कश्फी, अनस खान, यामीन अंसारी, शोएब अंसारी, नासिर अंसारी आदि शहर के मुहल्ला तिलकनगर स्थित रोशनी स्टील फर्नीचर के प्रोपराइटर यूसुफ अंसारी के आवास पर आधा सैकड़ा गरीब और असहाय महिलाओं को सर्दी से बचाव के उद्देश्य से रजाईयों का वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम कर दिखाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने कहा कि गरीबों के रखे हुए हक और अधिकार उन्हें देना हम कोई ऐहसान नहीं कर रहे है। इस दौरान उन्होंने आधा सैकड़ा के लगभग महिलाओं को रजाईयों का वितरण किया जो एक शबाब का कार्य माना जाता है।जिन गरीब महिलाओं रजाईयों का वितरण किया गया उनमें प्रमुख रूप से रेहाना, सोमवती, शबनम, उमा, रानी, अनीसा, कंचन, सलमा, गुडिया, निशा, सुखदेवी आदि शामिल रही#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments