Breaking News

#हरदोई: माधोगंज- ब्लॉक स्तरीय "हमारा आँगन -हमारे बच्चे "कार्यक्रम का आयोजन, विधायक आशीष सिँह आशू ने फीता काट कर किया शुभारंभ#


#हरदोई: माधोगंज- ब्लॉक स्तरीय "हमारा आँगन -हमारे बच्चे "कार्यक्रम का आयोजन, विधायक आशीष सिँह आशू ने फीता काट कर किया शुभारंभ#


#हरदोई: माधोगंज- ब्लॉक स्तरीय "हमारा आँगन -हमारे बच्चे "कार्यक्रम का आयोजन, विधायक आशीष सिँह आशू ने फीता काट कर किया शुभारंभ#

#हरदोई: माधोगंज- ब्लॉक संसाधन केंद्र माधौगंज में ब्लॉक स्तरीय "हमारा आँगन-हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, बच्चों व आंगनबाड़ी बहनों को सम्मानित किया#

#इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा,अशोक कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, श्रीमती ममता देवी बाल विकास परियोजना अधिकारी उमेश माहेश्वरी, नीरज अवस्थी, संतोष सिंह,डा.नीरज गुप्ता, प्रियतम सिंह, कुलदीप सिंह (ए आर पी), नीरज कुमार ए आर पी समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे#

#बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 4 एवं 5के लिए एफ एल एन प्रशिक्षण -बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान खण्ड विकाश अधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ -प्रथम दिन के प्रशिक्षण में भाषा हिन्दी के अंतर्गत बुनियादी दक्षता के विकास को लेकर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण सुनील कुमार एवं सुमित शुक्ला के द्वारा प्रदान किया गया --प्रशिक्षण में विकास खण्ड माधोगंज के 100 शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया#

No comments