Breaking News

#उरई:- जालौन- दबंग माफियां कर रहे आम रास्ते पर कब्जा, पटेलनगर तुलसीधाम के पीछे रहने वाले लोगों ने डीएम को सौपा ज्ञापन#


#उरई:- जालौन- दबंग माफियां कर रहे आम रास्ते पर कब्जा, पटेलनगर तुलसीधाम के पीछे रहने वाले लोगों ने डीएम को सौपा ज्ञापन#

#उरई: जालौन- शहर के मुहल्ला पटेलनगर तुलसी के पीछे बार्ड-9 में आम रास्ते पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ आज गुरुवार को मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंटकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही एवं निर्माण कार्य बंद करवाये जाने की मांग उठाई#

#शहर के बार्ड-9 पटेलनगर तुलसीधाम के पास नैना पैलेस के पीछे रहने वाले वीरपाल सिंह राजावत, पुष्पेन्द्र वर्मा पूर्व सभासद, गोविंद प्रजापति, उमाशंकर कुशवाहा, प्रिंश ठाकुर, अंकित वर्मा, संगीता आर्मी, अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया है कि मुहल्ले के निकलने वाले लोगों के लिए आम रास्ता है उसी रास्ते पर भू-माफिया बिल्डर खुशबू अग्रवाल, गोपाल खेड़ा, रोहित मारवाड़ी आदि ने सत्ता की हनक के चलते आम रास्ते को बंद कर पक्की सीमेंट की दीवार व पिलर खड़े कर दिये है। मुहल्ले के लोगों का आरोप है महिलाएं जब भू-माफियाओं की इस बात का विरोध करती है तो उक्त माफिया महिलाओं के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर माने की धमकियां देते है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि इस संबंध में तीन दिन पहले लिखित रूप से आपको अवगत भी कराया गया था इसके बाद नायब तहसीलदार एवं लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की इसके बाद आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। मुहल्ले के लोगों ने मामले की जांच कर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments