#हरदोई: माधोगंज- कच्ची शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार#
#हरदोई: माधोगंज- कच्ची शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार#
#हरदोई: माधोगंज- क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर रोकथाम के लिए थाना पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस ने अवैध कच्ची शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया कि#
#चंदू उर्फ इतवारी पुत्र रामचरण निवासी ग्राम दौलतयारपर, मुन्नी लाल पुत्र मूलचंद्र निवासी ग्राम सुमेरगंज, अजय पुत्र अन्नू निवासी ग्राम दौलतयारपुर, नन्हक्के पुत्र लौदू निवासी ग्राम मुड़ियाखेड़ा, लालू पुत्र रामौतार निवासी बरबटापुर को कच्ची शराब के साथ गिरफ़्तार किया है। वहीं बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव रावण पुरवा निवासी सूरज पुत्र सुआ को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई#

No comments