#फर्रुखाबाद:- सपा के मैनपुरी उपचुनाव जीतने का दिखा फर्रुखाबाद में असर#
#फर्रुखाबाद:- सपा के मैनपुरी उपचुनाव जीतने का दिखा फर्रुखाबाद में असर#
#फर्रुखाबाद: जनपद में पिछले काफी लम्बे समय से पंचर चल रही साइकिल में मैनपुरी में हुई डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत के बाद उत्साह की हवा भर गयी ऐसा आज डिंपल की जीत के बाद देखने को मिला प्रसपा के सपा में विलय नें भी साइकिल की रफ्तार को लग रहा है जैसे पंख लगा दिये हों | इसी खुशी का इजहार करनें के लिये सपा नेताओं नें एकत्रित होकर आज#
#सपा के जिला कार्यालय आवास विकास पर एकत्रित हो मिठाई बाँटने के बाद सपा नेताओं नें कहा कि मैनपुरी की जीत बदलाव ऐतिहासिक बदलाव की बयार है जिसमे जनता नें अपना फैसला सुना दिया है मैंनपुरी की जनता नें डिंपल को भारी मतों से जीताकर नेता जी को अपनी श्रद्धांजली दी है जनता को मुलायम सिंह यादव में पूरी आस्था थी इसलिये मैनपुरी की जनता सपा के साथ खड़ी रही और जीत सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की झोली में डाल दी निर्वतमान जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, चंद्रपाल यादव, पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव, विवेक यादव, पुष्पेन्द्र यादव, शशांक सक्सेना, इलियास मंसूरी आदि रहे#
रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments