Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- हरे-भरे आम के पेड़ों के कटान की रेन्जर ने की जांच#


#हरदोई:- माधौगंज- हरे-भरे आम के पेड़ों के कटान की रेन्जर ने की जांच#


#हरदोई:- माधौगंज- हरे- भरे आम के पेड़ों के कटान की रेन्जर ने की जांच#

#हरदोई: माधौगंज- बुधवार को थानाक्षेत्र के गांव दौलतयारपुर स्थित एक बाग में लगभग दो दर्जन से अधिक आम के पेड़ों पर आरा चलाकर काट दिए गए। काटे गए पेड़ देशी हैं या कलमी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खबर जमकर वायरल हुई। पुराने बाग होने के चलते सोशल मीडिया से जुड़े अधिकतर लोगों ने आम के पेड़ देशी होने का हवाला दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने पेड़ कटान को लेकर परमिट होने का हवाला दिया। डीएफओ शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि 26 रोग ग्रस्त, कलमी, फलहीन, उखठे पेड़ काटे जाने का परमिट दिया है। अगर देशी व हरे पेड़ काटे जा रहे हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी। गुरूवार को मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी बिलग्राम ने हो रहे कटान का जायजा लिया। हल्का दरोगा शिवमिलन शुक्ला ने बताया कि पेड़ कटान बन्द है मामले की जांच चल रही है#

No comments